मेरा फोन-सबके जीवन का हिस्सा

             मेरा फ़ोन-मेरे लाइफ पार्टनर जैसा

सबको मेरा प्यार भरा नमस्कार। 28/07/2019 का दिन बहुत ही दुखदायक दिन था मेरे लिए क्योकि मेरा फोन किसी ने चुरा लिया😥😥😥😥😥😥 ऐस लगता है जैसे जीवन का वो सदस्य जो हमेशा साथ रहता है वो हमेशा के लिया अलग हो गया।उदास इसीलिए नही हूँ  की मेरा फोन गायब हो गया। बस उदास इसिलए हूँ की मैं मेरे पापा की कमाई को सहज क्र नही रख पाई। गुस्सा आता है अपने आप पर क्यों हुआ मेरे साथ ऐसा? क्या कहूँ?किसको कहुँ? जो मेरे दर्द को महसूस कर सके। दुःख की बात यह है कि मैंने फोन 1 महीने पहले ही पापा ने दिलाया था और इतनी जल्दी चोरी भी हो गया। आपको बताया भी है कि हम 7बहनें हैं फिर भी पापा ने अपनी सैलेरी बचा कर मेरे लिए फोन ला कर दिया और अब तक चोर का पता नही चला।
सुबह जल्दी उठ कर फटाफट घर के काम में मम्मी की सहायता की और तैयार हो कर कॉलेज के लिए निकल गई।7:15 बजे वाली बस में गई।हमे कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड से एक ओर बस में जाना पड़ता है,हम सब उसी बस का इंतजार कर रहे थे ।जैसे ही हमारी बस का समय हुआ हम बस के खड़े हो गए। 8:24 पर हम सब खड़े हो गए 8:25पर बस आ गई थी और 8:26 पर हम बस में बैठ गए थे।तब मैंने अपना फोन सम्भाला तो मेरा फोन गायब था।बस में चढ़ने से पहले मैंने फोन को देखा था। जैसे ही बस में बैठे तो मेरे बैग की ज़िप खुली मिली,जिसे देख कर मैं बहुत दुःख हुआ।मुझे बहुत ही अच्छे से याद है कि मैंने अच्छे से लॉक  कर के  फोन को बैग में रखा था। मैंने किसी लड़की से फोन ले कर मेरे नंबर पर कॉल की तब उस पर रिंग जा रही थी,2 रिंग जाने के बाद मेरा स्विच ऑफ हो गया या ये बोलू कि जिसने फोन चुराया है उसने फोन को स्विच ऑफ कर दिया।मैंने सभी से पूछा की अगर किसी ने मेरा फोन लिया है तो मुझे वापस कर दे,लेकिन किसी ने कुछ नही कहा।

कॉलेज पहुचने के बाद बहुत रोई क्योकि मैं मेरे पापा की दौलत को संभाल नही पाई।
पापा ने पुराना फोन 4,000 में दिलाया था और अब घर की ऐसे सथिति नही है कि मुझे फोन दिल सके।
सोचा तो था कि फोन में कोई पार्ट टाइम जॉब मिल जाती तो पापा को भी मदद मिल जाती।परन्तु अब शायद ना कर पाऊ।
फोन पुराना था तो मेरे पास उसके डाक्यूमेंट्स नहीँ थे। क्या पता कि फोन मिलेगा भी या नही।
माफ़ कर देना पापा जी मैं आपके दिए फोन की कदर नहीँ कर पाई😥😥😥😥😥।

Comments

Popular posts from this blog

Explain the Numeric Keypad, Home Keys, Guide Keys

Explain The Keyboard Keys

Viva of Data Model.