Characteristic of computer in hindi(कम्प्यूटर की विशेषताएं)

                     कम्प्यूटर की विशेषताएॅ
कम्प्यूटर में निम्न विशेषताएॅ होती है जो उसमें इस्तेमाल किए गए प्रोग्राम पर निर्भर होती है।

गति(speed)

कम्प्यूटर एक electronic मशीन है अतः उसकी उतनी ही होती है जितनी करंट की एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए होती है इसलिए कम्प्यूटर की गति को माइक्रो नैनोसेकेण्ड  से मापा जाता है ।

परिश्रमी (Diligence)

कम्प्यूटर अधिक परिश्रमी होते है अथवा ये दिए गए  काम को  पूरा होने तक लगातार बिना थके कई घंटों तक पूरा काम  कर सकते है ।

अचूकता(Accuracy)

कम्प्यूटर सदैव अचूक होते है ।यदि कोई चूक होती है तो वह निश्चित ही user द्वारा गलत Data या गलत कमांड देने के कारण होती है ।

बहुमुखी (Versatility)

आज के  आधुनिक  कम्प्यूटर द्वारा अनेक प्रकार  के कार्यों  को किया जाता है  जैसे अकाउंटिग ,ग्राफिक डिजाइन,बुक पब्लिशिंग समाचार पत्रों की छपाई,गेम,इंटरनेट,फिल्मों का निर्माण  जैसे  अनेक कार्यों  को कम्प्यूटर पर  अत्यंत आसानी से किया जाता है ।

स्टोरेज(Storage)

इसमें  योग्यता  होती है कि ये सूचनाएं ले सकता है व उन सूचनाओं को भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख सकता है।

कम्प्यूटर की उपयोगिता (Basic Application of Computer)

1950 के मध्य  द्वितीय  विश्वयुद्ध के पश्चात्  जो सामान्य  जनजीवन की ओर वापसी का दौर उस दौर में  अर्थव्यवस्था के  उत्थान का दौर भी आया जिसमें Business  व Commerceके लिए कम्प्यूटर  की आवश्यकता को महसूस  किया  गया जिसके  आधार  पर  कम्प्यूटर की आवश्यकता निम्नलिखित स्थितियों में महसूस की गई ।
*Payslip,Invoiceव Rआदि के निर्माण  एवं आदान-प्रदान में।
*कीमतों के निर्धारण के नियंत्रण हेतु।
*विभिन्न प्रकार के  को करने के लिए व बैंक के को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए ।
*आफिसों में  विभिन्न प्रकार  की सूचनाओं व जानकारियों को करने के लिए ।
*सङकों पर उपयोग होने वाले ट्रेफिक सिग्नल आदि पर नियंत्रण रखने के लिए। 
*बङे उद्योगों में मशीनों व रोबोट पर नियंत्रण रखने के लिए ।
*इमारतों बांधों  व अन्य निर्माण कार्यों की मदद के लिए। 
*व्यवसाय में पूंजी व बिक्री का हिसाब रखने आदि के लिए।
*उपकरण जैसे आदि पर नियंत्रण हेतु ।
*सुरक्षा विभागों एवं रिसर्च के लिए। 
*फिल्म इंडस्ट्री में  कार्टून फिल्म,एनिमेशन  आदि बनाने में ।
*विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट कार्यों के लिए ।
*मानव विकास  विभाग में ।

  




Comments

Popular posts from this blog

Viva of Data Model.

Explain The Keyboard Keys

Explain the Numeric Keypad, Home Keys, Guide Keys