आई.टी क्या है(What is IT) & कंप्यूटर की परिभाषा(Definition of computer)

            आई.टी क्या है(What is IT)

आज संसार में इनफार्मेशन सिस्टम(information system) व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (information technology) को हाथों हाथ लिया जाता है। किंतु आज अनेक व्यावसायिक संसथान पुरानी कार्य पद्दति व व्यवस्था को नई टेक्नोलॉजी से बेहतर न सही किन्तु समानांतर करने का प्रयास करते है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। टेक्नोलॉजी कोई भी हो अंततः वर्तमान समय एवं व्यवथा को बेहतर बनाने का कार्य करती है,क्योकि टेक्नोलॉजी स्वयं कुछ नही करती अपितु निष्क्रय होती है किंतु यदि टेक्नोलॉजी के साथ व्यवसाय (business) के लक्ष्य ,उद्देश्य एवं उन्नति की भावना का समन्वय होता है तो ही टेक्नोलॉजी का संपूर्ण सदुपयोग किया जा सकता है। इन विचारों के पूर्ण रूप से किर्यान्वयन के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना अति आवश्यक है।
*उदगम व व्यवसायिक सोच के साथ विचारो की नवीनता,दूरदृष्टि व आगे की सोच जिसके अंतर्गत किसी संस्था को चलाया जाता है।
*किसी भी नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करने से पहले उसके उतपन्न चुनौतियों का सामना करने की इच्छाशक्ति का होना।
*व्यवसाय (business)की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए  टेक्नोलॉजी की शक्ति का अनुशासित उपयोग।
*टेक्नोलॉजी के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही क्रम में प्रयासों का उपयोग करने की योग्यता।
*इच्छाशक्ति जिसकी सहायता से आप अपने उपभोक्ताओं को नई टेक्नोलॉजी की सारी सुविधाओं का उपभोग करने का अवसर प्रदान करते हैं।

कंप्यूटर की परिभाषा

कोई भी व्यावसायिक संसथान निसंदेह अत्यधिक संख्या में Data का उत्पादन करते हैं। उत्पादित Data से आवश्यक जानकारी निकालना अत्यंत थकाने के साथ की मांग भी करता है। ऐसे कार्यो के लिए कंप्यूटर सबसे योग्य विकल्प हो सकता है,जिसकी सहायता से बार-बार किये जाने वाले कार्य अत्यंत सरलता पूर्वक हो जाते हैं। कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर होते है जिनकी मदद से बिना गलती किये कार्य किया जा सकता है।
साधारणतः कंप्यूटर को केवल compute अथवा calculate करने की मशीन समझा जाता है जबकि इसकी सहायता से अनेक कार्यो जैसे डाक्यूमेंट में सुधार,चित्र ,ग्राफ,भाषाओं को परिवर्तित करना और हर तरह के कार्यों को बिना गलती किये तुरन्त किया जा सकता है।
कंप्यूटर की एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के रूप में व्याख्या की जा सकती है जो
*User द्वारा दिए गए Data को स्वीकार करता है।
*User  द्वारा दिए Data, निर्देशों का पालन व उन्हें सहेज कर रखता है।

Comments

Popular posts from this blog

Explain the Numeric Keypad, Home Keys, Guide Keys

Explain The Keyboard Keys

Viva of Data Model.