प्राकृतिक संम्पदा का संरक्षण
बाँध
✔️ बांध:- बांध बहते हुए पानी को रोकने के लिए नदी पर बांध बनाया जाता है ।✔️भाखड़ा बांध सतलुज नदी पर बनाया गया है ।सतलुज से इंदिरा गांधी नहर निकलती है।
✔️टिहरी बांध गंगा नदी पर है,जो यह उत्तर प्रदेश में है ।
सरदार सरोवर बांध, गुजरात में नर्मदा नदी पर है।
✔️गंगा सफाई योजना 1985 में हुई ।यह राजीव गांधी ने शुरू किया था ।नदी के जल का पीएच यूनिवर्स द्वारा ज्ञात किया जाता है ।
✔️PH स्केल साँरेंस ने दिया था।
✔️जल एकत्रंण क्षेत्र:- राजस्थान में खादी ,टैंक ।
महाराष्ट्र में बांद्रा,ताल।
जम्मू क्षेत्र :-कोड ।
बिहार में आहार तथा पाईन।
केरल में सुरंगम।
हिमाचल प्रदेश:-कुल्ह।
उत्तर और मध्य प्रदेश:-भुन्दी।
प्राकृतिक संपदा ओं का संपादन
✔️प्राकृतिक संपदा:-संपदा जो प्राकृतिक से प्राप्त हो और मानव के लिए लाभदायक है। जैसे जल वन वायु आदि।✔️ प्राकृतिक संपदाओं का प्रबंधन:-जो हमें प्राकृतिक से मिला है या प्राकृतिक संपदाओं को बर्बादी को बचाने के लिए मानव द्वारा किए गए नियंत्रित कार्य ।
✔️वन :-भूमि का एक बहुत बड़ा क्षेत्र जहां पर पेड़ पौधे अपने आप विकसित होते हैं ।
✔️वन्य जीव:- जो वन में रहते हैं वन्य जीव होते हैं जैसे शेर, हाथी ,सांप, चीता।
✔️ पणधारी:-कोई भी व्यक्ति किसी चीज में रुचि रखता है पणधारी कहलाता है।
✔️वन के प्रबंधन में पणधारी होते हैं :-.1. वन विभाग उद्योगपति 2.वन्यजीव विभाग 3. वन्य जीव क्रियाकलाप 4.मनुष्य जैव विविधता बनाए रखने के लिए।
✔️ भूमि पर 33% वन होने चाहिए परंतु भारत में 21% भूमि पर वन है हरियाणा में 14 % वन है। वन ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता को बनाए है।
✔️चिपको आंदोलन राजस्थान के खेजरी गांव (गढ़वाल)1963में हुआ। यह आंदोलन पेड़ों की रक्षा के लिए किया था। इसकी मुखिया अमृता देवी विश्नोई थी।चिपको आंदोलन के दौरान 363 लोग मरे ।
Comments
Post a Comment