मेरा इम्तिहान
आज मेरा कॉलेज में कक्षा इम्तिहान है,मुझे अजीब सी घबराहट हो रही है। पता नहीं क्यों???
शायद इसीलिए क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इम्तिहान को हल करते करते भूल ना जाऊँ।
मेरे साथ हमेशा होता है कि जो मैं पढ़ कर नहीं आती वही प्रश्न इम्तिहान में अध्यापक देते हैं।
मुझे अपने आप पर इतना आत्मविश्वास नहीं है,जितना होना चाहिए। क्या मैं अपनी जिंदगी मे कभी सफलता हासिल कर पाऊंगी। क्योंकि मेरी मम्मी भी मुझ से पूछती है कि क्या तू भी कभी सफल हो पाएगी??
मैं बहुत उलझन में हूँ,क्योंकि मुझे स्व॔ंय को ही नही पता कि मैं क्या करना चाहती हूँ।एक तरफ तो मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के लिए कुछ तो करूँगी परन्तु कब करूँगी???
कोई भी कार्य करने से पहले या अपना कोई भी व्यवसाय करने से पहले रूपये होना चाहिए लेकिन रूपये है तो नहीं।
कुछ भी सोचो लेकिन एक ही समस्या सामने आ कर खड़ी हो जाती है वो है पैसा।
मेरे पास रूपये नहीं कहाँ से लाऊं??
वैसे कक्षा का समय हो गया है ।थोड़ी रिवीजन कर लेती हूँ।
कुछ समय बाद फिर मिलेंगे।
बस मैं अभी अभी इम्तिहान दे कर आई हूँ। मेरा इम्तिहान अच्छा रहा।पता नही कितने नम्बर आएंगे?
वैसे मैं अभी टेंशन क्यों ले रही हूँ,सुना है कि गीता में लिखा है कि
शायद इसीलिए क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इम्तिहान को हल करते करते भूल ना जाऊँ।
मेरे साथ हमेशा होता है कि जो मैं पढ़ कर नहीं आती वही प्रश्न इम्तिहान में अध्यापक देते हैं।
मुझे अपने आप पर इतना आत्मविश्वास नहीं है,जितना होना चाहिए। क्या मैं अपनी जिंदगी मे कभी सफलता हासिल कर पाऊंगी। क्योंकि मेरी मम्मी भी मुझ से पूछती है कि क्या तू भी कभी सफल हो पाएगी??
मैं बहुत उलझन में हूँ,क्योंकि मुझे स्व॔ंय को ही नही पता कि मैं क्या करना चाहती हूँ।एक तरफ तो मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के लिए कुछ तो करूँगी परन्तु कब करूँगी???
कोई भी कार्य करने से पहले या अपना कोई भी व्यवसाय करने से पहले रूपये होना चाहिए लेकिन रूपये है तो नहीं।
कुछ भी सोचो लेकिन एक ही समस्या सामने आ कर खड़ी हो जाती है वो है पैसा।
मेरे पास रूपये नहीं कहाँ से लाऊं??
वैसे कक्षा का समय हो गया है ।थोड़ी रिवीजन कर लेती हूँ।
कुछ समय बाद फिर मिलेंगे।
बस मैं अभी अभी इम्तिहान दे कर आई हूँ। मेरा इम्तिहान अच्छा रहा।पता नही कितने नम्बर आएंगे?
वैसे मैं अभी टेंशन क्यों ले रही हूँ,सुना है कि गीता में लिखा है कि
Comments
Post a Comment