पर्यावरण और पारिस्थितिक तंत्र पर सामान्य ज्ञान

 जैव निम्नीकरण अपशिष्ट

 वे पदार्थ जिन्हें सूक्ष्म जीवो द्वारा तोड़ा जाता है,उन्हें जैव निम्नीकरण कहते हैं । यह जहरीले नहीं होते जैसे कागज,घास, बचा भोजन,गोबर और कंपोस्ट।

जैव अनिम्नीकरण अपशिष्ट

वे पदार्थ जिन्हें सूक्ष्मजीवो द्वारा तोड़ा नहीं जा सकता ।जैसे डीडीटी ,पॉलीथिन, प्लास्टिक,रेडियोधर्मी पदार्थ आदि।

पारिस्थितिक तंत्र 

💥पारिस्थितिक तंत्र सबसे पहले टेंंसले ने(1935) में बताया था।
 पौधे,प्राणी तथा अपघटक और उनके निर्जीव पर्यावरण की आत्मनिर्भर इकाई पारिस्थितिक तंत्र है। घास ,स्थल,जंगल,पहाड़, तालाब, झील, नदी, समुद्र। यह दो प्रकार के होते हैं - प्राकृतिक और कृत्रिम ।
प्राकृतिक
 यह दो भागों में बँट जाता है 1.जलीय 2.स्थलीय
स्थलीय- घास, भूमि ,वन ,मरुस्थल ,पहाड़।
 जलीय-नदी, तालाब, समुंदर झील।
 कृत्रिम-फसल,पार्क, बगीचा, जल टैंक, झील।
 💥पारिस्थितिक तंत्र के घटक 1.जैविक  2.अजैविक
 जैविक -सभी जीवित प्राणी जैसे -पौधे,जंतु और मानव प्राणी।  अजैविक- मृदा, पानी, तापमान ,बिजली, हवा।
💥 10 % नियम लिंडेमान ने दिया था ।
 💥छोटे मांसाहारी जो शाकाहारियों को खाते हैं वह द्वितीयक उपभोक्ता कहलाते हैं ।
💥बड़े मांसाहारी जो छोटे माँसाहारियों को खाते हैं तृयीयक उपभोक्ता कहलाते हैं जैसे शेर, मानव ।
💥प्लवक- जल की सतह पर स्वतंत्र रूप से तैरने वाले सूक्ष्म जीव प्लवक कहलाते हैं।
 यह दो प्रकार के होते हैं-1 पादप प्लवक - शैवाल।
2 प्राणी प्लवक- प्रोटोजोआ ।


Comments

Popular posts from this blog

Viva of Data Model.

Explain The Keyboard Keys

Explain the Numeric Keypad, Home Keys, Guide Keys