मेरा फोन-मेरी आपबीती कहानी
मेरा फोन पता नही क्या हो जाता है? जब मेरे से कोई यह पूछता है कि क्या आपको ,आपका फोन मिल गया? पता नही क्यों लोग चोरी करते है,क्या उनके माता-पिता अपने बच्चों की यही परवरिश करते हैं? मेरे मन में अजीब सी विचलन है कि शायद उसने चोरी कोई मजबूरी में आकर की है या उसकी आदत ही चोरी करना । अगर किसी को कुछ चाहिए तो मांग क्यों नही लेते,परंतु उसने चोरी क्यों की?मुझे खेद है कि उनके माता -पिता ने ऐसी परवरिश की है। मैंने एक महीना ही हुआ था फोन लिये, उस से पहले ही चोरी हो गया।आज के समय में टेक्निकल भी बहुत है,लेकिन बिना रिश्वत के कोई भी काम नही करता ।अगर रिश्वत देने के लिए रूपए होते तो,पता नही कब का फोन मिल जाता। मेरा फोन भी पुराना ही था जो किसी और के नाम से था,उसके डाक्यूमेंट्स मिलना भी बहुत मुश्किल है,लेकिन दुर्गा शक्ति वाले ही कुछ कर सकते है।वो फोन का पता भी तब कर सकते हैं,जब उनके हाथ कोई डाक्यूमेंट्स लगे या उसी फोन फोन का अकाउंट मिलें,जोकि मुझे नही पता।मुझे फोन के बारे में नॉलेज कम है।नॉलेज भी तब होती जब वो चीज अ...