प्राकृतिक संम्पदा का संरक्षण
बाँध ✔️ बांध:- बांध बहते हुए पानी को रोकने के लिए नदी पर बांध बनाया जाता है । ✔️भाखड़ा बांध सतलुज नदी पर बनाया गया है ।सतलुज से इंदिरा गांधी नहर निकलती है । ✔️टिहरी बांध गंगा नदी पर है,जो यह उत्तर प्रदेश में है । सरदार सरोवर बांध, गुजरात में नर्मदा नदी पर है। ✔️गंगा सफाई योजना 1985 में हुई ।यह राजीव गांधी ने शुरू किया था ।नदी के जल का पीएच यूनिवर्स द्वारा ज्ञात किया जाता है । ✔️PH स्केल साँरेंस ने दिया था। ✔️जल एकत्रंण क्षेत्र:- राजस्थान में खादी ,टैंक । महाराष्ट्र में बांद्रा,ताल। जम्मू क्षेत्र :-कोड । बिहार में आहार तथा पाईन। केरल में सुरंगम। हिमाचल प्रदेश:-कुल्ह। उत्तर और मध्य प्रदेश:-भुन्दी। प्राकृतिक संपदा ओं का संपादन ✔️प्राकृतिक संपदा:-संपदा जो प्राकृतिक से प्राप्त हो और मानव के लिए लाभदायक है। जैसे जल वन वायु आदि। ✔️ प्राकृतिक...